बाबा बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, छत गिरने से 1 महिला श्रद्धालु की मौत, कई घायल

दोआबा न्यूज़लाइन

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले में स्थित बाबा बागेश्वर धाम में आज तड़के सुबह एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम के पास एक ढाबे की भारिश ओर आकाशीय बिजली गिरने के चलते छत गिर गई। जिसके कारण वहां ठहरे श्रद्धालु छत के मलवे में थस गए। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। यह हादसा तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुआ बताया जा रहा है। घटना मंगलवार सुबह करीब 3:30 बजे की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज सुबह करीब 3:30 बजे बागेश्वर धाम के पास एक ढाबे पर अचानक तेज बरिश और आकाशीय बिजली गिरने के कारण ढाबे की छत ढह गई। छत गिरने से वहां मौजूद लोग मलबे के नीचे दब गए। बताया जा रहा है कि कई श्रद्धालु यहां रात से ठहरे हुए थे।

जानकारी के अनुसार हादसे में उत्तर प्रदेश की एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई और 10 अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

बता दें कि इससे पहले भी 3 जुलाई को भी बागेश्वर धाम में आरती के दौरान एक शेड गिर गई थी। उक्त हादसे में उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी।

Related posts

मुस्लिम भाईचारे के लिए खुशखबरी, तीर्थयात्रा हज 2026 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

आज किन की चमकेगी किस्मत ,किसको होगा फायदा

बम-बम भोले के जयघोष से गूंजा कश्मीर, आज पहला जत्था करेगा बाबा बर्फानी के दर्शन