ग्रेनेड अटैक मामले में मुख्य आरोपी सैदुल अमीन का इतने दिनों का मिला पुलिस रिमांड

जालंधर: पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक मामले में दिल्ली से मुख्य आरोपी सैदुल अमीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं पुलिस ने आरोपी सैदुल अमीन का सिविल से मेडिकल करवा कर उसे माननीय जज आकाशदीप की कोर्ट में पेश किया। जहां पुलिस ने आरोपी का कोर्ट से 10 दिन का पुलिस रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट से 7 का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है।

बता दें कि आरोपी सैदुल अमीन ने 7 से 8 अप्रैल, 2025 की मध्य रात्रि को भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया था। वहीं अभिजोत ने पैसों की फडिंग की थी। हालांकि हरियाणा पुलिस ने फिरौती के मामले में अभिजोत को पुलिस मुठभेड़ में काबू कर लिया है। गोली लगने से घायल अभिजोत अस्पताल में भर्ती है। बीते दिन डीजीपी गौरव यादव ने बताया था कि अभिजोत ने ही फंडिग हैरी को ऑनलाइन की थी।वहीं सैदुल अमीन को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अभी कुछ अन्य गिरफ्तारियां होनी बाकी है। आईएसआई एजेंसी द्वारा पंजाब का माहौल खराब करने को लेकर यह हरकतें की जा रही है।

Related posts

युवा पत्रकारों का मार्गदर्शन करने के लिए वरिष्ठ वक्ताओं ने साँझा किए अपने विचार

DC ने जिले के गांवों में 66 मॉडल खेल के मैदानों और 39 पार्कों के निर्माण को दी मंजूरी

नूरमहल पुलिस ने 129 नशीली गोलियों के साथ काबू किया एक व्यक्ति