महंत का पंखे से लटका मिला शव, भतीजे-भतीजी के साथ रहती थी हसीना

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

जालंधर के फिल्लौर से एक दुखदाई खबर सामने आ रही है। जहां एक किन्नर ने अपने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। जानकारी मुताबिक किन्नर की पहचान फिल्लौर की इंद्रा कॉलोनी में रहने वाली हसीना महंत के रूप में हुई है। हसीना महंत का भतीजा अखिलेश और भजीती ज्योति उसके साथ इंद्रा कॉलोनी में साथ रहते थे। अखिलेश ने होली वाले दिन शाम को अपने गांव जाना था।

अखिलेश ने बताया कि जब वह ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहा था तो उसे गांव के ही एक व्यक्ति का फोन आया। गांव आकर पता चला कि उसके जाते ही एक व्यक्ति घर की तरफ गया था। जिसने खिड़की के जरिए देखा कि हसीन महंत फंखे से लटकी हुई थी। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस को क्राइम सीन से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

वहीं, मामले के जांच अधिकारी एएसआई जयगोपाल ने बताया कि पुलिस द्वारा अखिलेश और ज्योति से पूछताछ की जा रही है। मामले में हर पहलू की जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल द्वारा सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम

जालंधर पहुंची शोंकी सरदार फिल्म की स्टार कास्ट, FANS में दिखा उत्साह

जालंधर : नशा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 5 किलो हेरोइन सहित 22 हजार की ड्रग मनी बरामद