जालंधर : महादेव NGO ग्रुप ने महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में लगाया लंगर

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/धर्म)

(पूजा मेहरा) : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जयशंकर मंदिर बाजार पंचपीर से बहुत हर्षोल्लास के साथ भव्य विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। इस शुभावसर पर महादेव NGO ग्रुप की ओर से लंगर सेवा का आयोजन किया गया।

यह शोभायात्रा पंच पीर बाजार से चलकर गुरुद्वारा पंच प्यारे, अटारी बाजार, बोहड़ा वाले चौक, पीर बोतला बाजार, शेखा बाजार, फुल्ला वाले चौक, हनुमान चौक, जग्गू चौक से होते हुए जयशंकर मंदिर पंज पीर में संपन्न हुई। इस अवसर पर विशेष रूप से शिव तांडव, शिव स्वरूप, राधा कृष्ण स्वरूप, महाकाली, साई जी की पालकी और बालाजी की रथ यात्रा देखने योग्य थी।

इस मौके पर दर्पण सेठ, यश मेहरा, हर्ष, साहिल वर्मा, नितिन वर्मा, अजय, शिवा, करन, विक्रम, उदित, अमन, निखिल, अनिका, जतिन, अर्जुन भट्ट, हनी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश