शिवरात्रि के उपलक्ष्य में महादेव NGO ग्रुप ने लगाया भव्य लंगर, पढ़ें

दोआबा न्यूजलाईन

(पूजा मेहरा) महादेव एनजीओ ग्रुप की ओर से शिवरात्रि के पवित्र उपलक्ष्य पर भव्य लंगर का आयोजन किया गया। बताते चलें कि यह टीम धार्मिक गतिविधियों में हमेशा सहयोग करती है।

इस दौरान जानकारी देते हुए यश ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी भव्य लंगर का आयोजन श्रद्धालुओं के लिए किया गया है। भोले बाबा की अपार कृपा सब पर बरसती रहे। इस अवसर पर उन्होंने अपनी पूरी टीम की तरफ से शिवरात्रि की हार्दिक बधाई दी।

इस मौके पर यश मेहरा, दर्पण, साहिल, अजय, निखिल, हर्ष, हनी, प्रिंस, सोढ़ी सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

Related posts

जालंधर : डीसी का सब-रजिस्ट्रार दफ्तर में औचक निरीक्षण, दी कड़ी चेतावनी

CIA स्टाफ जालंधर देहाती ने 150 ग्राम हेरोइन सहित एक को किया काबू

जालंधर : राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला, अमस राइफल्स ने लहराया जीत का परचम