दोआबा न्यूज़लाईन (लुधियाना/क्राइम)
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने शराब तस्करों और अवैध भटि्ठयां लगाकर शराब निकालने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा है। मिली जानकारी के आज सुबह सतलुज दरिया पर थाना लाडोवाल की पुलिस ने दबिश दी। हालांकि पुलिस के आने की भनक लगने पर शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। इस दौरान पुलिस को मौके से करीब 28 हजार लीटर लाहन, 12 तिरपाल, 2 लोहे के ड्रम, 2 पतीले और 2 काले रंग के पाइप बरामद हुए हैं।
मौके पर पहुंचे एडीसीपी रमनदीप सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस टीम शनि मंदिर नजदीक गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि सतलुज दरिया किनारे अवैध शराब निकाली जा रही है। सूचना पाकर पुलिस टीम ने तुरंत दरिया किनारे रेड की। लेकिन उससे पहले ही आरोपी वहां से भाग चुके थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिए अलग-अलग टीमें लगाई हैं। इस रेड में पुलिस टीम के साथ एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर हरदीप सिंह भी मौके पर मौजूद थे।