लुधियाना MP ने संसद में उठाया नशे का मुद्दा, बोले-पंजाब में 4 गुना ज्यादा बढ़ा नशा, केंद्र सरकार जिम्मेदार

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : पंजाब की जवानी ख़त्म होती जा रही है। इसी को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने लोकसभा सत्र में नशे का मुद्दा उठाया। वड़िंग ने कहा कि लोकसभा का दो-चार दिन का विशेष सत्र नशे पर ही होना चाहिए ताकि पंजाब में बढ़ रहे नशे को कैसे रोका जाए इस पर चर्चा हो सके। वैसे तो नशा पूरे देश के लिए बड़ी समस्या है, लेकिन पंजाब में इसका प्रकोप तेजी से फैल रहा है। जो कि चिंता का विषय बन गया है। इन सभी बातों के लिए वड़िंग ने देश की सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाएगा क्योंकि नशा 4 गुना बढ़ गया है।

गौरतलब है कि पंजाब में नशे के कारण रोजाना कई नौजवान अपनी जान गवा देते है, कई परिवार उजड़ जाते है। लेकिन इस पर कोई भी ध्यान नहीं दें रहा है। हर पार्टी सत्ता में आने से पहले कई वायदे करती है कि पंजाब में नशा खत्म करेंगे। लेकिन यह तो उन्हें ही मालूम है जिनके परिवार के सदस्यों को वे खोते है। नशे के कारण कई नौजवान चोरी करते है, कई गलत घटनाओ को अंजाम देते है। जिससे उनकी जिंदगी तबाह हो जाती है।

Related posts

राहुल गाँधी को “आतंकी” कहने के बयान पर बुरे फंसे रवनीत बिट्टू, FIR दर्ज

उज्जैन में राष्ट्रपति ने बढ़ाई सफाई मित्र सम्मेलन की शोभा

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी