लुधियाना: हिन्दू नेता के घर पर डीजल बम से हमला, इलाके में दहशत का माहौल

दोआबा न्यूज़लाईन

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लुधियाना के शिव सेना भारत वंशी के प्रधान योगेश बख्शी के घर पर अज्ञात युवकों द्वारा पेट्रोल बम से हमला किया गया है। आसपास के लोगों का कहना है कि 2 अज्ञात लोगों द्वारा हिंदू नेता के घर पर डीजल बम से हमला किया। बताया जा रहा है कि इस हमले में हिंदू नेता की ए-स्टार कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है।

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जिसके बाद हैबोवाल थाने और जगतपुरी चौकी की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अब पुलिस पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए शिवसेना भारत वंशी प्रमुख योगेश बख्शी ने बताया कि वह न्यू चंद्र नगर गली नंबर 3 में रहते हैं। गली में शोर सुन वह घर से बाहर आए। तब उन्होंने देखा कि उनकी ए-स्टार कार में आग लगी हुई थी। उन्होंने आगे बताया कि पहले उन्होंने आग को काबू किया। जिसके बाद आस-पास के लोगों से आग लगने का कारण पूछा लेकिन कुछ पता नहीं चला। वहीं घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो खुलासा हुआ कि दो अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर आए और कुछ दूरी पर कांच की बोतल में आग लगाकर उनके घर की तरफ डीजल बम बनाकर मारा। जिस कारण उनकी कार में भी आग लग गई।

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्हें थ्रेट भी मिल चुकी है। जिसकी सम्बन्ध में वे पुलिस कमिश्नर से मिले था। इसके साथ ही उन्होंने इलाके की पुलिस को भी इस बारे में कई बार शिकायत की थी।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस ने अंतरराज्यीय चूरा-पोस्त तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू