Ludhiana: शिव सेना नेता पर बीती रात जानलेवा हमला, 3 लोग गंभीर घायल

भाई की बर्थडे पार्टी से घर लौटते वक्त हुआ हमला

दोआबा न्यूज़लाईन

लुधियानाः पंजाब के लुधियाना में बीती देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने शिव सेना समाजवादी के व्यापार विंग के प्रधान राजन राणा पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि शिव सेना नेता राणा परिवार सहित छोटे भाई की बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे तभी रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने उनपर हमला कर दिया। यह घटना बीती रात पौने 12 बजे के करीब लुधियाना के चौड़ा बाजार में हुई बताई जा रही है।

वहीं पुलिस का कहना है कि बीती देर रात पार्टी से वापिस आते हुए राणा की कार कुछ युवकों से टकरा गई। जिसके बाद राणा और उन युवकों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद हमलावरों ने तेजधार हथियारों से राणा और उनके परिवार पर हमला बोल दिया। जानकारी के अनुसार हमले में राणा, उनके भाई और भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

Related posts

कमिश्नरेट पुलिस ने ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ मुहिम तहत काबू किए 5 तस्कर, 220 ग्राम हेरोइन बरामद

जालंधर के पॉश एरिया के घर में पुलिस रेड, एक महिला सहित 3 गिरफ्तार, फर्जी डिग्रियां बरामद

पंजाबी गायक मनकीरत औलख को मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आए थ्रेट मैसेज