लुधियाना: ड्यूटी के दौरान DIG के हाउस में ASI ने खुद को मारी गोली, मौत

दोआबा न्यूजलाइन

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना में आज सुबह पंजाब पुलिस के एएसआई ने ड्यूटी के दौरान सिर में गाेली मारकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। गोली उनके सिर में लगी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।घटना लुधियाना के रानी झाँसी रोड़ की बताई जा रही है। घटना के समय एसएसई DIG रेंज के हाउस में ड्यूटी पर तैनात था। मृतक की पहचान 50 वर्षीय तीर्थ सिंह निवासी मूल रूप से मुल्लापुर दाखा (लुधियाना) के रूप में हुई है।

मृतक की फोटो

वहीं गोली की आवाज सुनते ही हाउस में तैनात अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि तीर्थ सिंह का शव खून से लथपथ पड़ा था। यह देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत डीआईजी और रानी झांसी रोड स्थित थाना आठ नंबर को सूचना दी। सूचना मिलते पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। साथ ही मृतक एएसआई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस सुसाइड के कारणों की भी जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार मृतक तीर्थ के तीन बच्चे हैं, जिनमें एक लड़का और 2 लड़कियां शामिल हैं। तीनों बच्चे इस समय कनाडा में रहते हैं। घटना की सूचना परिवार को दे दी है। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लूटपाट की घटनाओं में शामिल 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, 12 मोबाइल फोन बरामद

जालंधर पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़ कर काबू किए 2 आरोपी, नशीले पदार्थ सहित अवैध हथियार बरामद

आदर्श नगर चौपाटी मारपीट मामला, वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार