नए साल से पहले कम हुए LPG सिलेंडर के रेट, लोगों में खुशी की लहर

दोआबा न्यूज़लाईन: (नई दिल्ली)

देश में आए दिन बढ़ती महंगाई के बीच 2023 साल के अंत और 2024 के शुरू होने से पहले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देशभर में Indian Oil ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है। बता दें कि यह कटौती 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में की गई है। जबकि घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं नहीं हुआ है। बढ़े रेट्स के मुताबिक 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में 39.50 की कटौती हुई है। यह रेट आज से लागू हो गए हैं।

इस कटौती के हिसाब से अब दिल्ली में इंडेन कमर्शियल गैस सिलेंडर 1757 में मिलेगा। जबकि इससे पहले यह 1796.50 रुपये में मिला रहा था। वहीं कोलकता में 19 किलो वाला सिलेंडर जो कल तक 1908 रुपए में बिक रहा था अब कम होकर 1868.50 रुपए में मिलेगा। वहीं अगर बात करे मुंबई की तो वहां सिलेंडर 1749 की बजाए अब 1710 रुपए का मिलेगा। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर अब 39.50 रुपए सस्ता होकर 1929 रुपए का हो गया है।

गौरतलब है कि कंपनी ने 1 दिसंबर 2023 को ही देशभर में कमर्शियल सिलेंडरों के रेट बढ़ाए थे। इससे पहले 16 नवंबर 2023 को भी एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो गया था।

Related posts

PM मोदी ने स्पेस स्टेशन में 18 दिन रहकर लौटे शुभांशु का किया स्वागत, पोस्ट किया खास संदेश

दिल्ली के इन नामी स्कूल-कॉलेजों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, परिसर में मचा हड़कंप

नहीं रहे वेटरन एथलीट फौजा सिंह, टर्बन टॉरनेडो नाम से थे मशहूर