जालंधर में लंदन स्नो सिटी कार्निवल का आयोजन, आकर्षण का केंद्र बना “मरमेड शो”

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर के बल्टर्न पार्क में लंदन स्नो सिटी कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया है। इस कार्निवल के जरिए लोगों को पहली बार “मरमेड शो” देखने को मिल रहा है, बच्चे और बड़े इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। यहां तक की जालंधर के बाहर से भी लोग शहर में इस कार्निवल में स्पेशल “मरमेड शो” को देखने के लिए आ रहे हैं।

इस कार्निवल में लंदन शहर का प्रसिद्ध लंदन ब्रिज भी आपको देखने को मिलेगा। कार्निवल में आप अपने बच्चों को लेकर सर्कस का भी आनंद ले सकते हैं। खास बात यह है कि कनाडा में स्थित नियाग्रा फॉल की भी एक खूबसूरत झलक देखने को मिलेगी। जहाँ बच्चे और युवा खूब मस्ती करते दिख रहे हैं। लोग अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भारी संख्या में पहुँच रहे हैं। अगर बात करें झूलों की तो यहां बच्चों और बड़ों के लिए काफी अलग-अलग तरह के झूले झूलने के लिए मिलेंगे।

कार्निवल में खाने-पीने और शॉपिंग के शौकीन लोगों के लिए भी खासा प्रबंध किए हुए हैं। यहां कई तरह के खाने-पीने के स्टाल भी लगे हुए हैं। वहीं शॉपिंग की शौकीन महिलाओं के लिए भी किचन, घर की सजावट से सम्बंधित और अन्य कई तरह के सामान की दुकानें सजी है। पहली बार ऐसा शो है, जहां पर उत्तराखड की पहाड़ियाँ बनाई गई है, जो इस कार्निवल में और चार चाँद लगा रही है। आप भी अपने परिवार और दोस्तों के संग इस कार्निवल में आएं और ढेर सारा मजा करें।

Related posts

जालंधर : कांग्रेस ने व्यापारियों के पक्ष में GST विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ किया पुतला फूंक प्रदर्शन

मनोरंजन जगत में शोक, एक्टर-डायरेक्टर धीरज कुमार का निधन, कोकिलाबेन अस्पताल में ली आखरी साँस

नहीं रहे वेटरन एथलीट फौजा सिंह, टर्बन टॉरनेडो नाम से थे मशहूर