लोकसभा चुनाव: कांग्रेस, बसपा, BJP और अकाली उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, देखे तस्वीरें

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

जालंधर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज अक्षय तृतीया के शुभ दिन के अवसर पर जालंधर से कांग्रेस, बसपा, बीजेपी और अकाली उम्मीदवारों ने डीसी दफ्तर पहुंच कर अपने नामांकन भरे। इसी कड़ी में जालंधर से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बलविंदर कुमार ने नामांकन पत्र भरा। उन्होंने डीसी डॉ हिमांशु अग्रवाल को अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बलविंदर कुमार ने विरोधी पार्टियों पर तंज कसे और कहा कि 2022 में जनता ने रिवायती पार्टी को हराकर आम आदमी पार्टी पर विश्वास जताया। इसी तरह इस बार जनता हम पर विश्वास जताएगी।

इसी तरह बीजेपी के उम्मीदवार सुशिल रिंकू भी भारी राजनितिक दल बल के साथ अपना नामांकन पत्र भेंट करने के लिए डीसी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मनोरंजन कालिया और केडी भंडारी भी मौजूद रहे। रिंकू रोड शो निकालते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ डीसी कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दिया।

वहीं कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो निकालते हुए डीसी कार्यालय अपना नामांकन भरने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुशील रिंकू, शीतल अंगूराल, मुकेश सेठी सहित कई नेताओं पर निशाना साधा। नामाकंन के दौरान चन्नी के साथ राणा गुरजीत सिंह, पूर्व विधायक राजिंदर बेरी, लाडी शेरोवालिया सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

वहीं आज दोपहर को शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी भी अपने कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के साथ अपना नामांकन भरने डीसी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ शिरोमणि अकाली दल की वरिष्ठ नेत्री बीबी जागीर कौर, इकबाल सिंह ढींडसा साथ मौजूद रहीं।

बता दें कि इन सभी पार्टियों ने आज अक्षय तृतीया के शुभ दिन का मुहूर्त नामांकन भरने के लिए चुना था।

Related posts

Daily Horoscope : जानें मेष से मीन राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें राशिफल…

‘रोशन पंजाब’ प्रोजेक्ट के तहत कैबिनेट मंत्री भगत ने फोकल प्वाइंट में करोड़ों की लागत वाले ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 20 ग्राम हेरोइन और लाखों की ड्रग मनी के साथ काबू किया 1 आरोपी