लोक सभा चुनाव 2024: स्वीप अधीन जिले में वोटर जागरूकता गतिविधियां जारी

स्कूलों में स्लोगन लेखन मुकाबले करवाए गए

छात्रों ने वोटर जागरूकता रैली द्वारा वोट डालने का दिया न्योता

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जांलधर: लोकसभा चुनाव 2024 दौरान अधिक से अधिक वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूकता के उदेश्य से जिला चुनाव अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल के निर्देशों पर जिले भर में वोटर जागरूकता गतिविधियां करवाई जा रही है। सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) प्रोग्राम के तहत करवाई जा रही गतिविधियों अधीन आज विभिन्न स्कूलों में स्लोगन मुकाबले करवाए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और विभिन्न स्लोगन से मतदाताओं को अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने का नारा दिया।

इसी प्रकार स्कूल ऑफ एमिनेंस लाडोवाली रोड से चुनाव जागरूकता रैली निकाली गई, जो लाडोवाली रोड, अलास्का चौक, शास्त्री मार्केट से लोगों को मतदान करने का न्योता देते हुए निकली। इस दौरान छात्रों ने लोगों को चुनाव में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। स्वीप टीमों ने विभिन्न स्कूलों के कैंपस एंबेसडरों के साथ बैठकें की और उन्हें अपने-अपने शैक्षणिक संस्थानों में वोटर जागरूकता को और बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा स्कूलों में वोटर प्रण, वोट के महत्व संबंधी भाषण मुकाबले करवाए गए।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें