दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: जालंधर के रिची केपी मौत मामले में एक नई अपडेट निकलकर सामने आई है। दरअसल उस दर्दनाक एक्सीडेंट को 12 दिन बीत चुके में लेकिन अभी भी फरार कपड़ा व्यापारी गुरशरण सिंह उर्फ प्रिंस पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस को गिरफ्तार करने पुलिस टीम दिल्ली गई थी लेकिन वहां से खाली हाथ लोटी।
अब इस मामले में नई अपडेट यह निकल कर सामने आई है कि हादसे के बाद से लापता चल रही प्रिंस की पत्नी कोमल और मां मंगलवार को अपने घर वापिस लौट आये हैं। वहीं उनके घर लौटने का पता चलने के बाद पुलिस टीम उनके जी.टी.बी नगर स्थित घर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे तक उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में कारोबारी की पत्नी ने बताया कि उन्हें नहीं पता की प्रिंस कहा हैं।
जानकारी के अनुसार इस मामले में हादसे के बाद से प्रिंस के साथ-साथ उसका साथ साला शैंकी भी अंडरग्राउंड हुआ पड़ा है। पुलिस टीमें लगातार उन्हें ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी सामने नहीं आई है।
पूर्व संसद केपी के बेटे की एक्सीडेंट में मौत मामले में ताजा Update, फरार क्रेटा चालक ने दायर की याचिका
जालंधर से पूर्व संसद मोहिंदर केपी के बेटे रिची केपी की बीते दिनों मॉडल टाउन में एक्सीडेंट में मौत मामले में दोषी गुरशरण सिंह उर्फ़ प्रिंस को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार रिची केपी एक्सीडेंट में दोषी करार क्रेटा चालक शान इंटरप्राइजेज के मालिक गुरशरण सिंह उर्फ़ प्रिंस ने अपने वकील के जरिए अतिरिक्त सैशन जज डॉ. दीप्ति गुप्ता की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। इसे मामले में अदालत में 22 सितम्बर को सुनवाई होगी।
बता दें कि इस एक्सीडेंट और रिची की मौत मामले में पुलिस द्वारा क्रेटा तथा विटारा कार चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल क्रेटा चालक गुरशरण सिंह उर्फ प्रिंस पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है।
अकाली नेता केपी ने नम आँखों से अपने लाडले को दी मुखाग्नि, कई बड़ी राजनितिक हस्तियां दुःख सांझा करने पहुंची
जालंधर के पूर्व सांसद और अकाली नेता मोहिंदर सिंह केपी ने अपने बेटे रिची केपी को नाम आँखों से आज अंतिम विदाई दी। जालंधर के मॉडल टाउन श्मशानघाट में अपने जवान बेटे की चिता को मुखाग्नि देते हुए मोहिंदर सिंह केपी की भर आईं। यहां उन्होंने हाथ जोड़ कर बेटे को अंतिम विदाई थी और भावुक हो गए।
अंतिम यात्रा में एक तरफ मोहिंदर सिंह केपी अपने लाडले बेटे की अर्थी को कंधा दे रहे थे दूसरी ओर मां सुमन कौर के आंसू नहीं रुक रहे थे। वह लगातार कह रही थी यह हमारा बेटा नहीं जा रहा बल्कि हमारी जिंदगी की खुशियां राख होने जा रही हैं, नए सफर के लिए भगवान से प्रार्थना करूंगी। वहीं पिता ने रोते हुए कहा, बेटे की अंतिम यात्रा सुखद रहे।
इस दुःख की घडी में परिवार का दुःख सांझा करने पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व विधायक केडी भंड़ारी और शीतल अंगुराल, पंजाब भर से राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के साथ कई संगठनों की जानी मानी हस्तियां पहुंची। रिची का शव संस्कार से पहले अंतिम दर्शनों के लिए घर पर रखा गया था, जहां से श्मशानघाट लाया गया। जहां रिची को परिवार सहित अन्य लोगों ने नम आँखों से विदाई दी।
बताते चलें कि अकाली नेता केपी के 36 वर्षीय बेटे रिची का बीते शनिवार मॉडल टाउन के माता रानी चौक के पास दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया था। लेकिन उसी रात इलाज के दौरान रिची की मौत हो गई। एक्सीडेंट में मॉडल टाउन के माता रानी चौक के पास कैफे डबलशॉट के बाहर बीते शनिवार तेज रफ्तार क्रेटा और ग्रैंड विटारा की टक्कर की चपेट में रिची की फॉर्चूनर कार आ गई थी। हादसे में रिची केपी बुरी तरह घायल हुए हो गए थे। जिन्होंने उसी रात कुछ घंटों के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।