SGL अस्पताल में लीवर जांच कैंप का हुआ आयोजन

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: बाबा कश्मीरा सिंह जन सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित एसजीएल मल्टी स्पेशलिटी चैरिटेबल हॉस्पिटल मुस्तफाबाद, कपूरथला में लिवर चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों की एडवांस फाइब्रोस्कैन के माध्यम से मात्र 500 रुपये में जांच की गई और लिवर से संबंधित अन्य जांचें बिल्कुल मुफ्त की गईं। इस शिविर में अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा 110 से अधिक मरीजों की जांच की गई।

जिन मरीजों में जांच के दौरान फैटी लीवर या अन्य लीवर संबंधी समस्याएं पाई गईं, उन्हें डॉक्टर द्वारा आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया, जो अस्पताल में ही उपलब्ध है। अस्पताल के वाईस चेयरमैन और सीईओ मनिंदर पाल सिंह रियाड़ ने बताया कि एस.जी.एल. अस्पताल कपूरथला जिले का एकमात्र ऐसा अस्पताल है जो जिले के कई गांवों को बहुत कम दरों पर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रहा है। अस्पताल नवीनतम तकनीक से सुसज्जित है। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें