दोआबा न्यूज़लाईन
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही चंडीगढ़ प्रशासन के आबकारी विभाग ने कमर कस ली है। बताया जा रहा है कि विभाग ने अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। पिछले सप्ताह विभिन्न शराब के स्टोर्स पर और अवैध गोदामों पर यह विशेष अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार इस विशेष अभियान के दौरान करीब 1450 पेटी अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी मार्किट में कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग के द्वारा की जाने वाली ये सख्त कार्रवाई इस लिए की जा रही है। ताकि चंडीगढ़ और हरियाणा के बीच अवैध शराब की तस्करी को रोका जाये और चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था को व्यवस्थित रखा जा सके। विभाग ने अपनी विशेष टीमों को राज्य की सीमाओं पर तैनात किया है, जो लगातार तस्करी के खिलाफ निगरानी रख रही हैं।
अंतरराज्यीय शराब तस्करी पर रोकथाम के कड़े कदम
वहीं जानकारी देते हुए चंडीगढ़ के आबकारी और कराधान विभाग (ETC) के ईटीसी रूपेश अग्रवाल ने बताया कि विभाग ने हरियाणा चुनावों के दौरान अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। उनका कहना है कि चुनावी प्रक्रिया के मद्देनजर विभाग नियमों के सख्त अनुपालन पर जोर दे रहा है, ताकि अवैध शराब का वितरण रोका जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि विभाग द्वारा जब्त की गई शराब चुनावी समय में तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही थी और इस कार्रवाई से अवैध शराब के प्रसार पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा। चुनावों तक यह अभियान और भी तेज गति से जारी रहेगा, ताकि चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में कोई भी अवैध गतिविधि न हो सके।