पंजाब में बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें कितने समय के लिए

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/शहर)

लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में 3 दिन के लिए शराब के ठेके बंद रहेंगे। दरअसल, पंजाब प्रशासन ने राजस्थान में 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पंजाब की राजस्थान के साथ लगती सीमाओं के 3 किलोमीटर के घेरे में आने वाले शराब के ठेके 17 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किये है। इस दौरान होटल, ढाबो, रेस्तां आदि में अंग्रेजी और देशी शराब बेचने तथा परोसने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है। इसके साथ ही सख्त हिदायतें दी गई है कि अगर उक्त आदेश का सख्ती से पालन न हुआ तो उस पर कार्यवाही होगी।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। 21 राज्‍यों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए आज यानी बुधवार को आखिरी दिन है। देश में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच अलग-अलग राज्‍यों में मतदान होना है। 19 अप्रैल को राजस्थान कीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा।

Related posts

Breaking: गुरपतवंत पन्नू ने सिंगर दिलजीत दोसांझ को दी धमकी, KBC में अमिताभ बच्चन के पैर छूने से छिड़ा विवाद

राष्ट्रपति ने अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से राफेल में भरी उड़ान, हाथ हिलाते हुए किया सबका अभिवादन

पंजाब वासियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बंद किया अब ये TOLL PLAZA