चली डिच! ग्रीन मॉडल टाउन स्थित कमर्शियल बिल्डिंग पर

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर: नगर निगम के बिल्डिंग विभाग की टीम की ओर से अवैध कब्जों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत ग्रीन मॉडल टाउन के साथ लगते ऋषि नगर में बिना मंजूरी के चल रहे निर्माणाधीन अवैध कमर्शियल बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया गया। एटीपी सुखदेव सिंह की देखरेख में निर्माण को तोड़ा गया।

मामले की जानकारी देते हुए ए.टी पी सुखदेव सिह ने बताया कि रिहायशी इलाके में बन रहे कमर्शीयल निर्माण को लेकर काफी शिकायतें आ रहीं थी। जिसके चलते इमारत मालिक को पहले नोटिस भी दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी बिल्डिंग मलिक द्वारा निर्माण कार्य जारी रखा गया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा नोटिस जारी होने के बावजूद इमारत मालिक ने रातों रात कमरे पर सेल्फ डाल ली।

जिसके चलते आज सोमवार सुबह विभाग ने कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया और बनी इमारत को धवस्त कर दिया। यह सारी कार्रवाई निगम कमिश्नर गौतम जैन के आदेशों पर की गई है। इसके साथ ही ATP ने सभी शहारवासियों से अपील की है कि वह नक्शा पास करवा कर ही निर्माण करवाएं।

Related posts

पंजाब सरकार का बड़ा कदम, परिवहन विभाग ने रद्द किए करीब 600 बसों के परमिट

DC की वातावरण संभाल के लिए नई पहल, पराली प्रबंधन के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर

साईं दास स्कूल में बच्चों को बांटी गई वर्दियां, MLA अरोड़ा ने बढ़ाया बच्चों का हौसला