जालंधर : ”आप” को छोड़ डिप्टी मेयर प्रवेश तांगड़ी व अन्य नेता भाजपा में शामिल

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

जालंधर : भाजपा में लगातार नेताओं का शामिल होने का सिलसिला जारी है, इसी कड़ी में पूर्व डिप्टी मेयर, पूर्व तहसीलदार भाजपा में शामिल हुए। पूर्व सांसद सुशिल कुमार रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल के पार्टी छोड़ने के बाद से ही आम आदमी पार्टी को छोड़ भाजपा को ज्वाइन कर रहे है। शुक्रवार को भी पूर्व डिप्टी मेयर परवेश तागड़ी, राजकुमार राजू सहित अन्य नेताओं के शामिल होने का सारा श्रय सुशिल रिंकू और शीतल को ही जाता है।

बताते चले की लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब सीएम भगवंत मान आज यानि शुक्रवार को करतारपुर दौरे पर है, इससे पहले आप को बड़ा झटका मिला है।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं का ज़ोनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन

DC ने किया मल्टी-स्किल डेवलपमेंट सेंटर का दौरा

DAVIET के विद्यार्थियों का ₹7 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ चयन