जालंधर में वकीलों का प्रदर्शन, बार एसोसिएशन ने किया ‘नो वर्क डे’ का ऐलान, जानें क्या है मामला

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : पंजाब के जालंधर में आज वकील हड़ताल पर चले गए हैं। सुबह सोमवार को वकीलों ने जालंधर कोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर ‘नो वर्क डे’ का ऐलान किया है। जिसके चलते अदालतों में काम काज ठप हो गया है। यह प्रदर्शन सुबह 10 बजे बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने शुरू कर दिया है। एसोसिएशन ने इस दौरान सभी वकीलों, न्यायिक अधिकारियों और प्रशासनिक विभागों से इसमें सहयोग करने की अपील की है।

दरअसल जालंधर बार एसोसिएशन ने आरोप लगाए हैं कि सभी पुख्ता सबूत होने के बाद भी पुलिस ने परविंदर सिंह (संदीप सिंह के पिता) को गिरफ्तार नहीं किया है। इसके साथ ही सैम कवात्रा के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज नहीं की गई है। बार एसोसिएशन ने पुलिस के इस रवैये को आपत्तिजनक और संवेदनहीन बताया है। वकीलों का कहना है कि पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच करने में फेल रही है, जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है।

बता दें कि बीते दिनों जालंधर के वरिष्ठ वकील मंदीप सचदेवा को एक फेसबुक अकाउंट से रंगदारी और जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। जांच में पता चला कि इस अकाउंट को कनाडा से संदीप सिंह उर्फ सन्नी चला रहा था। इस मामले में वकील के सहयोग से सी.आई.ए. स्टाफ द्वारा रंगदारी के पैसे लेने आए युवक सैम को पकड़ लिया गया था। एसोसिएशन का आरोप है कि पुलिस ने सबूतों के बाद भी मामले में अब तक कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की है। इसलिए पुलिस के इस रवैये से परेशान होकर आज बार एसोसिएशन के वकीलों ने ‘नो वर्क डे’ का ऐलान किया है।

Related posts

JALANDHAR में नशे ने ली एक और युबक की जान

JALANDHAR -PATHANKOT नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना

CIA STAFF JALANDHAR ग्रामीण POLICE ने 101 ग्राम हेरोइन और अर्टिगा कार के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार