जालंधर बस स्टैंड पर देर रात खूनी टकराव, हमलावरों ने ढाबे से तवा उठाकर सिर पर किये वार

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

जालंधर बस स्टैंड के पास देर रात खूनी झड़प देखने को मिली। जिसमें नशे में धुत करीब पांच हमलावरों ने पान की दुकान चलाने वाले दो भाइयों सहित तीन पर जानलेवा हमला किया। लड़ाई के बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।

मिली जानकारी अनुसार बस स्टैंड के पांच नंबर गेट के बाहर पान की दुकान चलाने वाले विनोद कुमार ने बताया कि हमेशा की तरह वे देर रात दुकान पर मौजूद था। इस दौरान ऑटो चलाने वाला एक व्यक्ति उनके पास आया, जिसने आते ही बदतमीजी शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो ऑटो चालक ने अपने साथियों को बुलाकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना सबंधित थाने को दी गई। पुलिस आज सीसीटीवी के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ अगली कार्रवाई करेगी।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश