‘खतरों के खिलाड़ी 14’ सीजन की होने वाली है धमाकेदार एंट्री, शो में कई जानी-मानी पर्सनालिटीज आएगी नजर

दोआबा न्यूज़लाईन (बॉलीवुड)

(बॉलीवुड) रोमांचक से भरपूर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ जल्द वापिस आ रहा है। 14वें सीजन के साथ टीवी पर एक बार फिर से खतरों का पिटारा लेकर सभी के सामने होगा। इस बार शो यूरोप के रूमानिया शहर में शूट किया जाएगा। पहले की तरह इस बार भी फिल्ममेकर रोहित शेट्टी इस सीजन में भी बतौर होस्ट नजर आएंगे। हर बार की तरह इस बार भी रोहित कुछ अलग लेकर आ रहे है। इंडस्ट्री से आउट हुए कई चेहरे इस शो में अपनी दोबारा से एंट्री ले सकते है। मेकर्स ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कई जानी-मानी पर्सनालिटीज को भी एप्रोच किया है।

इस सीजन से एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे टेलीविजन पर अपना कम बैक कर सकती हैं। शिल्पा के साथ-साथ टीवी एक्टर विवेक दहिया का नाम भी सामने आ रहा है। विवेक को ‘झलक दिखला जा 11’ में भी देखा गया था। मनारा चोपड़ा जिन्होंने बिग बॉस में बेहतरीन काम किया था और ‘बिग बॉस 17’ की दूसरी रनर-अप थीं। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ और ‘झलक दिखला जा 11’ की प्रतियोगी मनीषा रानी के KKK 14 में नजर आने की सबसे अधिक संभावना जताई जा रही है। ऐसे कई नाम है जिनके आने से शो को टीआरपी की कोई कमी नहीं रहेगी।

Related posts

पंजाब में बाढ़ ग्रस्त लोगों की मदद के लिए आगे आया ‘बॉलीवुड का खिलाड़ी’, 5 करोड़ की सहायता का किया ऐलान

एक्ट्रेस परिणीति और राघव के घर जल्द गूंजने वाली हैं किलकारियां, कपल ने पोस्ट शेयर की Good News

BIG BREAKING : पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार जसविंदर भल्ला अब हमारे बीच नहीं रहे