कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर में पुलिस ने चाइना डोर के खिलाफ मुहीम छेड़ी है, इसी कड़ी में अपरा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खूनी चाइना तार के खिलाफ चलाए गए सर्च अभियान के दौरान उन्होंने रामू नामक व्यक्ति को करीब एक दर्जन बंडल चाइना डोर के साथ गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं अपरा में कुल्चा बेचने की आड़ में चाइनीज धागा बेचने का धंधा चलाने वाला व्यक्ति खूब पैसा कमा रहा था। पता चला कि वह व्यक्ति खूनी धागा भी सप्लाई करता था और उसे 150 रुपये सस्ते दाम पर खरीदता था। पुलिस ने अब इसे बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बच्चों की पहली पसंद चाइना डोर, दुकानदार परेशान

ईमानदारी से पतंग व डोर बेचने वाले दुकानदारों ने अपना दुःख बताते हुए कहा कि वे सरकार के आदेश का पालन करते हुए सिर्फ धागा व साधारण डोर ही बेच रहे हैं। लेकिन बच्चे चाइना रस्सी की ही मांग कर रहे हैं क्योंकि चाइना रस्सी बहुत मजबूत होती है और कोई भी साधारण रस्सी इसे काट नहीं सकती। इसलिए यह बच्चों की पहली पसंद बन गई है और साधारण रस्सी बेचने वाले दुकानदार दिवालिया हो रहे हैं। जबकि इसके विपरीत कुछ लोग अपनी जेबें गर्म करने के लिए चोरी-छिपे खूनी रस्सी बेच रहे हैं।

Related posts

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू

DC डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने किया मॉडल टाउन स्थित निक्कू पार्क का दौरा

DC ने पंजाब के विरासती स्मारकों संबंधी कैलेंडर और डॉक्यूमेंट्री की रिलीज