जानें कैसे करें घर के वुडन फर्नीचर की संभाल, इन TIPS को अपनाकर सोफा-टेबल चलेंगे सालों साल

दोआबा न्यूज़लाईन (फ़ीचर)

घर को गुड लुक देने के लिए फर्नीचर का अहम योगदान होता है। बेडरूम, किचन और लिविंग एरिया में रखे फर्नीचर से घर में और चार चाँद लग जाते है। फर्नीचर आजकल बहुत बेहतर और एथनिक डिज़ाइन में आसानी से मिल जाता है। कई वेराइटी में इसे में देखते है। घर को बेहद खूबसूरत बनाने के लिए हम महंगे से महंगा फर्नीचर खरीदते है, लेकिन इनकी ठीक से देखभाल नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से कुछ ही महीनों में ये पुराने से दिखने लगते हैं और जल्दी खराब भी होने लगते हैं। वैसे फर्नीचर एक ऐसा निवेश है, जिसे सालों-साल चलाया जा सकता है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि लंबे समय तक फर्नीचर नया जैसा ही दिखे और खराब भी न हो तो इसकी देखभाल करना बहुत जरूरी है।
फर्नीचर को धूल-मिट्टी से बचाने और नए जैसा बनाए रखने के लिए समय-समय पर थोड़ी केयर और रिपेयर करने की आवश्यकता होती है। आज हम जानेंगे की लकड़ी के बेड, सोफा, कुर्सी, मेज जैसे फर्नीचर की देखभाल कैसे करें।

सबसे पहले हम बात करेंगे की फर्नीचर की साफ-सफाई कैसे करें, ताकि यह बिल्कुल नया दिखे-

1. रोजाना घर की साफ़-सफाई में पानी बहुत इस्तेमाल होता है। फर्नीचर को पानी से बचाना चाहिए। पानी से बचाव के लिए सफाई करते समय फर्नीचर को ढँक देना चाहिए।
2, पानी के संपर्क में आने से लकड़ी खराब होने लगती है, इसीलिए वुडेन के नीचे वाशर या व्हील लगवाएं।
3. लकड़ी के फर्नीचर पर पानी का गिलास या कोई सामान रखते समय शीट का इस्तेमाल जरूर करे।
4. फर्नीचर को तेज धूप में सीधा ना रखें इसके कारण लकड़ी का पेंट उतर जाता है लकड़ी सिकुड़ जाती है।
5. मॉडर्न ज़माने में हर किसी को घर में पेट्स घर में रखे होते है उनके नाखूनों से भी फर्नीचर को बचाना चाहिए।

फर्नीचर पर दीमक लग गए हैं तो इससे छुटकारा कैसे पाएं।

1. नीम का तेल दीमक के ठिकानों पर छिड़के इससे दीमक मर जाएंगे।
2. जिस में भी दीमक लगा हो थोड़े दिन के लिए धूम में रखें ऐसा करने से दीमक मर जायेगे।
3. नमक और गर्म पानी की स्प्रे का शिडकाव करें
4. जहां पर दीमक को उस जगह पर लाल मिर्च पाउडर का शिडकाव करें दीमक मर जाएंगे।
5. आधा कप सफ़ेद सिरके में 2 निम्बू का रस मिलाएं स्प्रे बोलल में भरकर इसका इतस्तेमाल दीमक वाली जगह पर करें।

हमने आपको ऊपर फर्नीचर की साफ-सफाई और दीमक न लगे इसके उपाय बतायें है, आगे हम जानेंगे की फर्नीचर की साफ-सफाई कैसे करें?
1. हफ्ते में कम से कम एक बार फर्नीचर की सफाई जरूर करें। इसके लिए साफ सूती कपड़े या माइक्रोफाइबर जैसे मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें।
2, सूती कपड़े को पानी और साबुन से बने घोल में भिगो लें। कपड़े को निचोड़कर उससे फर्नीचर को पोंछे। साफ करने के बाद फिर साफ पानी में कपड़ा भिगोकर फर्नीचर को क्लीन करें। अमोनिया क्लीनर का इस्तेमाल न करें। इससे फर्नीचर खराब हो सकता है।
3. फर्नीचर को साफ करने के बाद पॉलिश करें। इससे फर्नीचर में शाइन बनी रहेगी। ऐसी पॉलिश का इस्तेमाल न करें, जिसमें ज्यादा अल्कोहल मिला हो।
4. क्लीनिंग के साथ फर्नीचर की डस्टिंग करना भी जरूरी है। इसके लिए सॉफ्ट, ड्राई और लिंट फ्री कपड़े या ब्रश को यूज कर सकते हैं।
5. कांच की टेबल में लगे शीशे पर काफी दाग लग जाते हैं। इसे साफ करने के लिए टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे हल्के हाथों से दाग पर रगड़ें। फिर कांच को सूखे कपड़े से पोंछें।

Related posts

Winters में जोड़ों का दर्द बन जाता है आफत, इन आसान टिप्स से पाएं दर्द से राहत

सर्दियों में कैसे रखें अपनी सेहत का ख्याल, जानें जरुरी सावधानियां

IVUS तकनीक द्वारा हार्ट स्टेंट की आयु बढ़ाएँ