किसान आंदोलन-2: शम्भू बॉर्डर पर एक और किसान की हुई मौत, डल्लेवाल के अनशन का आज 66वां दिन

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब: पंजाब-हरियाणा के शम्भू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन से एक बड़ी दुःखदाई खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार शम्भू बॉर्डर पर एक और किसान की मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि किसान की मौत हार्ट अटैक से हुई है। मृतक किसान की पहचान प्रगट सिंह के रूप में हुई है और वह अमृतसर के गांव कक्कड़ तहसील लोपोके का रहने वाला था। बताया यह भी जा रहा है कि मरने वाले किसान की गांव में 2 एकड़ जमीन है और वे अपनी मौत के बाद अपने पीछे 2 बच्चों को छोड़ गया है।

वहीं पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर चल रहा किसान नेता डल्लेवाल का मरणव्रत आज 66वें दिन में प्रवेश कर गया है। जानकारी के अनुसार शम्भू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन-2 को 13 फरवरी को एक साल हो जाएगा। जिसके चलते दोनों मोर्चों पर किसानों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। जानकारी यह भी है कि लंबी भूख हड़ताल के चलते डल्लेवाल का शरीर कमजोर हो गया है जिसके कारण उन्हें बुखार आ गया है और वे थोड़ी सी हरकत भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।

Related posts

आगरा-लखनऊ हाईवे पर पलटी डबल डेकर बस, 5 साल के बच्चे समेत 3 यात्रियों की मौत और दर्जनों घायल

अरमान मालिक के परिवार को जान से मारने की मिली धमकी, Youtuber ने पुलिस प्रशासन से की जल्द कार्रवाई की अपील

पंजाब में 25 नवंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान, स्कूल-कॉलेज सहित सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद