जेल में केजरीवाल की तबियत खराब: AAP

दोआबा न्यूज़लाईन (नई दिल्ली/राजनीति)

दोआबा न्यूज़लाईन(नई दिल्ली): न्यूज़ के अनुसार आम आदमी पार्टी यह दावा कर रही है कि अरविन्द केजरीवाल की तिहाड़ जेल में तबियत खराब है। पार्टी की तरफ से यह कहा जा रहा है कि जेल में जाने के बाद अरविन्द केजरीवाल का वजन 4 किलो के करीब कम हो गया है। इस पर आप की महिला मंत्री आतिशी का कहना है कि अगर अरविन्द केजरीवाल को जेल में कुछ हो जाता है तो भगवन बीजेपी को कभी माफ़ नहीं करेंगें।

वहीं दूसरी तरफ तिहाड़ जेल प्रशासन यह दावा कर रहा है कि अरविंद केजरीवाल का शुगर और BP का टेस्ट किया गया है वह बिल्कुल ठीक हैं। बता दें कि 1 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल की ED कस्टडी खत्म होने के बाद कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल भेज दिया था।

आतिशी को भेजा लीगल नोटिस

इसी बीच एक खबर सामने आ रही है कि दिल्ली की मंत्री आतिशी को BJP की मीडिया टीम की तरफ से लीगल नोटिस भेजा गया है। बता दें कि 2 अप्रैल को मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह दावा किया था कि मेरे किसी करीबी के माध्यम से BJP की तरफ से मुझे कहा जा रहा है या तो आप BJP ज्वाइन कर लो या फिर आपका पोलिटिकल करियर खत्म कर देंगे। BJP ने नोटिस भेज कर आतिशी से यह पुछा है कि आप उस व्यक्ति का नाम बताओ जिसने आपको बीजेपी ज्वाइन करने के लिए कहा है नहीं तो आप पर मानहानि का दावा किया जाएगा।

Related posts

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

पार्षद समयबद्ध ढंग से करवाएं जनता की मुश्किलों को हल: मोहिंदर भगत