UK के 58वें प्रधानमंत्री बने कीर स्टार्मर, पत्नी ने विक्ट्री किस देकर दी बधाई

दोआबा न्यूज़लाईन

ब्रिटेन: ब्रिटेन में आज 5 जुलाई को लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर की जीत के बाद सत्ता बदल गई। सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के 14 साल बाद लेबर पार्टी से चुनाव हारने के कुछ घंटे बाद भारतवंशी ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। हार के बाद सुनक ने पत्नी अक्षता के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ दिया। वहीं लेबर पार्टी के 61 साल के कीर स्टार्मर यूके के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं। विजेता घोषित होने पर कीर स्टार्मर की पत्नी ने उन्हें विक्ट्री किस कर जीत की बधाई दी।

चुनाव में हार स्वीकार करते हुए ऋषि सुनक ने पार्टी से माफी मांगी है। वहीं उन्होंने नए चुने गए प्रधानमंत्री स्टार्मर को भी फोन कर जीत की बधाई दी। आम चुनाव में लेबर पार्टी को बंपर जीत मिली है। बता दें कि पार्टी ने कुल 650 सीटों में से 412 पर जीत हासिल की है। जबकि सरकार बनाने के लिए कम से कम 326 सीटों की जरूरत होती है। उधर कंजर्वेटिव पार्टी केवल 120 सीटों पर ही सिमट कर रह गई है। बताया जा रहा है कि यह कंजर्वेटिव पार्टी की पिछले 200 सालों में सबसे बड़ी हार है।

Related posts

Jalandhar: PAP क्रिकेट स्टेडियम में नार्थ जोन दिव्यांग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस में लगी भयानक आग, 42 भारतीयों की मौत

पंजाब में बेकाबू कानून-व्यवस्था पर इंजी.चंदन ने जताई चिंता, राष्ट्रपति शासन लागू करने की उठाई मांग