वॉर मेमोरियल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस, शहीद सैनिकों को भेंट की गई श्रद्धाजंलि

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : कारगिल युद्ध में भारतीय फ़ौज की जीत के 25 वर्ष पूरे होने पर बार मेमोरियल जालंधर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस मौके पर देश की ख़ातिर शहीद हुए सैनिकों की याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया।

विंग कमांडर गुरप्रीत सिंह (रिटा.) ज़िला रक्षा सेवाएं भलाई अधिकारी, जालंधर ने बताया कि कारगिल ऑपरेशन 26 जुलाई 1999 को ख़त्म हुआ था और इस सैनिक कार्रवाई में सेना के सैंकड़ो जवान शहीद हुए और बड़ी संख्या में ज़ख़्मी भी हुए। उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध भारतीय सेना के साहस और ताकत की ऐसी उदाहरण है जिस पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है। उन्होंने कहा कि हमें अपने बहादुर सैनिकों पर गर्व करना चाहिए जो मुसीबतों में हर समय देश की रक्षा के लिए सीमा, बर्फ़ीले इलाकों और रेगिस्तानों जैसे मुश्किल क्षेत्रों में तैयार- बर- तैयार रहते हैं।

इस दौरान दफ़्तरी स्टाफ के आलावा 2 पंजाब बटालियन, एन.सी.सी. और मशहूर एक्स सर्विसमैन सख्शियतों द्वारा भारतीय सैनिक जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए बलिदान दिए उनको श्रद्धाजंलि भेंट की गई।

Related posts

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

‘चेतना’ प्रोजेक्ट’ द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ‘लाइफ सेविंग स्किल्स’ की ट्रेनिंग

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी: MLA रमन अरोड़ा