कपूरथला: पुलिस और बदमाशों में जमकर मुठभेड़, दोनों आरोपी गोली लगने से घायल

दोआबा न्यूज़लाइन

कपूरथला: पंजाब के कपूरथला के ढिलवां इलाके में आज सुबह-सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गए हैं। जिन्हें घायल अवस्था में कपूरथला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।फिलहाल दोनों घायल बदमाशों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुल्तानपुर के गांव लटियावाल के 2 बदमाश हुकम सिंह और जोगा सिंह ढिलवां क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। जो दोनों आपस में सगे भाई हैं।

सूचना पाकर पुलिस टीम ने ढिलवां मंडी में नाकाबंदी की। जहां पुलिस ने दो बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं। पुलिस ने मौके से दो पिस्तौल, 3 कारतूस और 1 बिना नंबर की बाइक बरामद की है। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से कई लूट-पाट और छीना-झपटी के मामले दर्ज हैं। पुलिस जांच में जुटी है।

Related posts

जालंधर : जिम के बाहर नौजवान की चाकू गोदकर हत्या, घर पर भी किया हमला

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 4 पैसेंजर्स के सामान से जब्त किया 8kg गांजा

जालंधर : ”युद्ध नशे विरुद्ध” अभियान के तहत नशा तस्कर के घर पर हुई कार्रवाई, आरोपी पर 18 आपराधिक मामले दर्ज