Kangra: HRTC की बस और बाइक की जबरदस्त टक्कर, दंपत्ति सहित 3 की मौत

शादी समारोह से घर लौटते वक्त हुआ Accident

दोआबा न्यूज़लाईन

कांगड़ा: हिमाचल के कांगड़ा में बीती देर रात हिमाचल रोडवेज की बस और बाइक की जबरदस्त टक्कर हुई। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में बाइक सवार महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक नगरोटा में रिश्तेदारों के घर से शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय राकेश कुमार, 34 वर्षीय गुलशन कुमार और गुलशन की 31 वर्षीय पत्नी सुमन निवासी सदरपुर (टांडा ) के तौर पर हुई है।

वहीं घटना के बाद तुरंत इन्हें डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार एक स्कूटी को ओवरटेक करते हुए बस से टकरा गए। बताया जा रहा है कि रोडवेज की बस चंडीगढ़ से बैजनाथ जा रही थी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगामी जाँच शुरू कर दी है। मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार मृतक दंपत्ति का एक 10 महीने का बेटा भी है, जिसे घर पर दादी के पास छोड़कर वे शादी में गए थे। वहीं एक ही गांव में सड़क हादसे में एक साथ तीन मौतें होने से इलाके में मातम का माहौल है।

Related posts

जालंधर : दर्दनाक हादसा, स्विफ्ट कार की चपेट में आई 4 वर्षीय मासूम

जिला कांग्रेस कमेटी शहरी ने राजिंदर बेरी की अध्यक्षता में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर निकाला कैंडल मार्च

महानगर में लूट, बाइक सवार लुटेरों ने महिला के गले से छीनी सोने की चेन