कपूरथला में 2 नशा तस्कर काबू, भारी मात्रा में हेरोइन बरामद

दोआबा न्यूज़लाईन (कपूरथला/क्राईम)

(कपूरथला) नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहित कपूरथला CIA स्टाफ की टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।दोनों के पास से 100 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई है। CIA स्टाफ के इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों तस्करों के खिलाफ थाना सुभानपुर में NDPS के तहत FIR दर्ज कर ली है। और आज दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करने के बाद ज्यूडिशल कस्टडी में भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार CIA स्टाफ की टीम ने गांव बूट से होते हुए लिंक रोड गुरुद्वारा श्री संतसर साहब की तरफ जा रहे थे। तभी दो नौजवान पैदल आते दिखाई दिए। जिन को पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर रोक कर पूछताछ की। और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

Related posts

जालंधर: नकोदर थाने की पुलिस ने एक नशा तस्कर युवक को किया काबू, 65 नशीली गोलियां बरामद

जालंधर में बीती देर रात से सुबह तक कई बार सुनाई दी धमाकों की आवाजें, डर के माहौल में लोग

फिल्लौर थाने की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूटपाट करने वाले गिरोह के 06 सदस्यों को किया गिरफ्तार