निशान साहिब चढ़ाते समय युवकों को लगा करंट, 2 की मौत, 3 घायल

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/नकोदर)

(नकोदर) जालंधर से दुखदाई खबर सामने आ रही है, जहां निशान साहिब चढ़ा रहे दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं, 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। मिली जानकारी अनुसार मृतकों की पहचान बजूहां कलां निवासी बूटा सिंह और महिंदर सिंह के रूप में हुई है। थाना नकोदर की चौकी शंकर की पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा निशान साहिब लगाने के दौरान हुआ। उक्त जगह पर बैसाखी के दिन संधू जाति के लोग पूजा करने आते हैं। आज भी भारी मात्रा में संधू कास्ट के लोग इकट्ठा हुए थे। ये लोग इस बार पूजा स्थान पर बड़ा निशान साहिब लगाने वाले थे।

पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि निशान साहिब लगाते वक्त लोहे का खंभा अचानक पास से गुजर रहे बिजली के तारों से टच हो गया। इससे खंभे को नीचे से पकड़े बूटा सिंह और महिंदर सिंह को बुरी तरह झटका लगा और वे झुलस गए। साथ ही 3 अन्य लोग भी घायल हुए। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने झुलसे युवकों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिवार दोनों को प्राइवेट अस्पताल ले गया तो वहां भी डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Related posts

जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी से जाँच करवाने की मांग : अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग

गोलीबारी के बाद जालंधर पुलिस ने लंडा गैंग के दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया; 7 हथियार बरामद

पुलिस ने आदमपुर डकैती मामले में काबू किए 3 लोग, मोटरसाइकिल, हथियार और मोबाइल फोन बरामद