दोआबा न्यूजलाइन
किश्तवाड़: जम्मू कश्मीर के अंतर्गत आते किश्तवाड़ के छात्रू में बीते दिन जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने जॉइंट ऑपरेशन कर 3 आतंकियों
को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार ऑपरेशन के 2 दिन पहले ही सुरक्षाबलों को छात्रू इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर तलाशी अभियान छेड़ा गया था। अभियान के दो दिन बाद जाकर कहीं सुरक्षाबलों के जवानों ने 3 आतंकियों को मार कर बड़ी सफलता हासिल की है। मारे गए आतंकियों में एक जैश का कमांडर सैफुल्लाह बताया जा रहा है। लेकिन इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
सूत्रों के अनुसार बीती देर शाम 7 बजे के करीब फिर आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई और सुरक्षाबलों के जवानों ने 2 ओर आतंकियों को मार गिराया। कहा यह भी जा रहा है कि आज 5 असम राइफल के सेक्टर कमांडर ब्रिगेडियर जे.वी.एस. राठी और डी.आई.जी. श्री धर पाटिल ऑपरेशन छात्रू की विस्तृत जानकारी देंगे।
बताते चलें कि किश्तवाड़ का इलाका छात्रू इस समय बर्फ से ढका हुआ है और ऊंचे पहाड़ों एवं घने जंगलों से घिरा हुआ है। बुधवार को सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पता चला था जिस पर नेदगाम के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान आतंकियों और सेना के बीच क्रॉस फायरिंग हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने अपना कड़ा घेरा बनाए रखा और आतंकियों को बच निकलने का मौका तक नहीं दिया। इस मुठभेड़ में 12 बजे के करीब सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था।