”जीवन आसरा चैरिटेबल डिस्पेंसरी” लोगों के लिए बनी वरदान, इलाज के साथ फ्री दवाईयां उपलब्ध

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर (पूजा, सपना) जरूरतमंद लोगों को मुफ्त मेडिकल सेवा देने के लिए ”जीवन आसरा ट्रस्ट” की ओर से ”जीवन आसरा चैरिटेबल डिस्पेंसरी’ में मरीजों का फ्री इलाज किया जाता है। मरीजों के लिए जीवन आसरा डिस्पेंसरी वरदान साबित हो रही है, क्योकि आसपास सहित दूर-दराज के मरीज यहाँ पर निशुल्क इलाज करवाने के लिए पहुंचते है। डिस्पेंसरी में मरीजों के फ्री लैब टेस्ट, दवाइयां और चेकअप किया जाता है। लैब टेस्ट करवाने के लिए मरीज 9 से 6 बजे तक पहुंचते है और डॉ शाम 5 से 7 बजे तक ओपीडी में मरीजों को चेक करते है।

संस्था के संस्थापक प्रितपाल सिंह चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरू से ही हमारे परिवार के बुजुर्ग लोगों की मदद करते आये है, मेरा भी यही अरमान था कि मै भी जनता की सेवा के लिए कुछ कर सकू। दोआबा न्यूज़लाईन की टीम ने जब उनसे यह सेवा शुरू करने के पीछे प्रेरणा स्त्रोत के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि एक बार मेरे पिता सरदार किरपाल सिंह जी की तबियत खराब हो गई, तब हम उन्हें अस्पताल में ले गए। मैंने वहां पर देखा कि गरीब कैसे बीमारी के बोझ तले दबता जा रहा है। जरूरतमंद आदमी अपने परिवार का इलाज करवाने के लिए इतना मजबूर है। तब मैंने सोचा कि हमें कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे लोगों को इस नर्क से बाहर निकाला जाए। तभी से हमने जीवन आसरा चैरिटेबल डिस्पेंसरी को खोलने के बारे में सोचा। यह इतनी कामयाब हुई कि रोजाना यहाँ मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जीवन आसरा ट्रस्ट को मैंने अपने पिता सरदार किरपाल सिंह, माता जीवन कौर और बड़े भाई सरदार अमरजीत सिंह चावला जी की याद में शुरू किया है।

बेटा रमनप्रीत सिंह भी अपने पिता के साथ नेकी के काम में कंधे से कंधा मिलकर चलते है। रमनप्रीत सिंह चावला को यंग बिजनेस लीडरशिप फोरम के सहयोग से सीआईसीयू द्वारा बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनके असाधारण नेतृत्व और KJ स्टील रोलिंग मिल्स की वृद्धि और सफलता में उनके उल्लेखनीय योगदान को दर्शाता है।

गौरतलब है कि जीवन आसरा डिस्पेंसरी में आने वाले समय में फिजियोथेरेपी, डेंटल जैसी और भी सुविधाएं मरीजों के लिए शुरू की जाएगी, ताकि जरूरतमंद लोग यहाँ पर आकर मेडिकल की हर सुविधा का लाभ उठा सके।

इलाज करवाने आये मरीजों से भी बातचीत की उनका भी यही कहना है कि मुफ्त में यहाँ पर हमारा इलाज हो जाता है। दवाइयां भी अंदर से ही मिल जाती है, दवाइयां भी इतनी बढ़िया होती है, जिससे हम जल्दी ठीक हो जाते है।

Related posts

जालंधर में बस व टिप्पर की भीषण टक्कर, कई सवारियां जख्मी

श्री गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा में DC ने लिया भाग

फिरोजपुर मंडल में टिकट चेकिंग द्वारा जनवरी में अर्जित किया गया करोड़ों का राजस्व