जालंधर का बलर्टन पार्क स्पोर्ट्स हब अगस्त 2026 तक लोगों को किया जाएगा समर्पित

दोआबा न्यूज़लाइन

मेयर, DC और कमिश्नर नगर निगम ने 78 करोड़ रुपये की लागत वाले महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की प्रगति का लिया जायजा

जालंधर: शहरी और खेलों के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को बड़ा बल देने वाले महत्वपूर्ण बलर्टन पार्क स्पोर्ट्स हब को 15 अगस्त 2026 को लोगों को समर्पित किया जाएगा। मेयर वनीत धीर, डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल और कमिश्नर नगर निगम संदीप रिशी तथा सीनियर आप नेता नितिन कोहली ने 78 करोड़ की लागत वाले महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की प्रगति का जायजा लिया।

वहीं निरीक्षण दौरान निर्माण कार्यों पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट पूरे जोरों से प्रगति कर रहा है और यह समय पर पूरा हो जाएगा। एक बार पूरा हो जाने के बाद प्रदेश का यह अति आधुनिक बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जालंधर में खेलों के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जो दुनिया भर में स्पोर्ट्स हब के तौर पर जाना जाएगा। इसके सामाजिक पक्ष पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स हब पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशे के खिलाफ’ मुहिम के तहत प्रदेश के युवाओ को खेलों की ओर प्रेरित करके उन्हें नशे की लानत से दूर रखने में अहम भूमिका निभाएगा।

डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने दोहराया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रोजेक्ट के पूरा होने में देरी न हो, इसे सुनिश्चित बनाने के लिए प्रोजेक्ट की बारीकी से निगरानी की जा रही है और उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को समय पर प्रोजेक्ट पूरा करने संबंधी निर्धारित समय सीमाओं की पालना करने के लिए पहले ही स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि बलर्टन पार्क स्पोर्ट्स हब का पूरा होना मील का पत्थर साबित होगा, जो एथलीटों और शहरवासियों को विश्व स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगा। यह प्रोजेक्ट जालंधर के ऐतिहासिक बलर्टन पार्क में बन रहा है, जो लंबे समय से खेल गतिविधियों का केंद्र रहा है। निर्माण कार्य जून 2025 में शुरू हुआ था और अब यह तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Related posts

भाजपा शहरी ने पूर्व PM अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में अटल स्मृति वर्ष कार्यक्रम का किया आयोजन

पूर्व MLA राजिंदर बेरी सहित इलाकावासियों ने लद्धेवाली फ्लाईओवर की महीनों से बंद लाइटों का किया विरोध

Daily Horoscope: जानें आज अच्छा फल पाने के लिए किस राशि को करना होगा कौन सा उपाय