जालंधर : Brightway Sports Factory में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की लगी 50 गाड़ियां

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : वेस्ट हलके के दानिशमंदा में स्थित Brightway Sports Factory में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार यह फैक्टरी भाजपा नेता के दफ्तर के पास है। घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए।

बताया जा रहा हैकि आग पर काबू पाने के लिए 50 गाड़ियां लगी। काफी मशक्कत के बाद अब आग पर काबू पाया गया। वहीं दमकल विभाग के कर्मी ने बताया कि उन्हें सुबह 6.45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल विभाग के कर्मी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 50 गाड़ियां लग गई। कर्मी का कहना है कि आग भीषण होने के कारण बड़े टैंकरों से आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है।

इस एक टैंकर में 4 गाड़ियां स्टोर हो जाती है, ऐसे में काफी टैंकर लग चुके है। आग लगने के कारण फैक्टरी में काफी नुकसान हो गया है। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। दरअसल, अल सुबह के समय कोई कर्मी फैक्टरी में काम के लिए मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Related posts

Jalandhar: निगम मुलाजिमों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, कंपनी बाग चौक पर फूंका CM मान का पुतला

Daily Horoscope : आज इन 3 राशियों पर बनी रहेगी बजरंगबली की कृपा, पढ़ें राशिफल

संस्कृति KMV स्कूल के विद्यार्थी खेलो इंडिया अस्मिता लीग सॉफ्ट टेनिस में बने चैंपियन