जालंधर: युवक सेवाएं विभाग ने गांव पसन में नशे के खिलाफ जागरूकता का दिया संदेश

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमाशु अग्रवाल के नेतृत्व में और डायरेक्टर युवा सेवाएं पंजाब के निर्देशानुसार युवा सेवाएं विभाग ने गांव पसन के युवा सेवाएं क्लब में नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें गांव के सरपंच अशोक कुमार और प्रसिद्ध गायक दलविंदर दयालपुरी ने नशा विरोधी गीतों से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान सहायक डायरेक्टर युवा सेवाएं रवि दारा ने नशा विरोधी गीत गाए और युवाओं से खेल के मैदान में आने का अनुरोध किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष बलदेव राज, हनी, सुखदेव लाल, हरमन प्रिंस, संत प्रकाश पवन, राज कुमार, भूपिंदर और गांव के सरपंच व पंच उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आए हुए वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि