जालंधर के युवक की England में मौत, सुनहरे भविष्य के सपने लेकर विदेश गया था युवक

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर के लोहियां के युवक की इंग्लैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक करीब 2 माह पहले अपने सुनहरे भविष्य के सपने लेकर पंजाब से इंग्लैंड गया था। जहां से बीते दिन उसकी मौत की खबर आई है। अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय गुरबंसदीप सिंह निवासी गांव गिद्दर पिंडी की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हुई है।

वहीं जानकारी देते हुए गुरबंसदीप के पिता सुखदेव सिंह ने बताया कि उनका बेटा 14 जुलाई को इंग्लैंड अपने रिश्तेदारों के पास पहुंचा था। कुछ दिन वहां रहने के बाद वह इंग्लैंड के बेकहम चला गया। जहां एक हफ्ते पहले उसे ब्रेन हेमरेज हो गया। जिसका इलाज बेकहम के एक अस्पताल में चल रहा था, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं गुरबंसदीप सिंह के पिता सुखदेव सिंह और मां ने सरकार से अपील की है कि उनके बेटे का शव पंजाब लाने में उनकी मदद की जाये।

Related posts

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

नशे को लेकर DC और पुलिस कमिश्नर ने दी चेतावनी