जालंधर: जवाहर नवोदय विद्यालय में 9वीं-11वीं कक्षा के दाखिले हेतु 23 सितंबर तक भर सकते हैं फॉर्म

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शाहकोट के तलवंडी माधो में स्थित सह-शिक्षा आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए कक्षा 9 वीं और 11वीं की खाली सीटों पर दाखिले हेतु ऑनलाइन दाखिला फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 सितंबर, 2025 है। लेटरल एंट्री चयन परीक्षा 7 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 9 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिंक https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9 और 11वीं कक्षा के लिए https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11 है। जालंधर जिले के किसी भी सरकारी/मान्यता प्राप्त स्कूल में नियमित रूप से पढ़ने वाले छात्र इस चयन परीक्षा के लिए योग्य है।

Related posts

पटेल अस्पताल अब जालंधर में मरीजों को देगा विश्वस्तरीय सुविधाएं, Rejum और SpyGlass तकनीक की शुरुआत की

DAVIET लाइफ स्किल्स जेनरेशन सेल द्वारा मानसिकता और नेतृत्व पर एक सत्र का किया गया आयोजन

DC ने अधिकारियों सहित गांव मंडाला छन्ना स्थित धुस्सी बांध का किया दौरा