जालंधर: विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा JE, मीटर का लोड बढ़ाने की एवज में मांग रहा था 20 हजार

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जूनियर इंजीनियर (जेई) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार जेई बलजीत सिंह हुसैनपुर जिले के कंधाला जट्टां स्थित सब-स्टेशन पर तैनात था। बताया जा रहा है कि बीते दिन हुसैनपुर जिले के गांव सीकरी निवासी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर जेई के खिलाफ केस दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जेई ने बिजली का लोड सुधारने और नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के बदले 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

वहीं विजिलेंस कि टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त जेई उसके गांव में बिजली सप्लाई के लोड को सुधारने और नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के बदले में 20 हजार रुपए की मांग की थी। लेकिन बाद में शिकायतकर्ता के आग्रह पर सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ।

शिकायत के आधार पर जालंधर रेंज की विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में बलजीत सिंह को शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जिसके बाद विजिलेंस ब्यूरो ने आरोपी जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धाराओं के तहत जालंधर रेंज थाने में केस दर्ज कर दिया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

Related posts

Daily Horoscope : इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा अति शुभ, करें ये उपाय

इंडियन एयर फोर्स की ओपन भर्ती रैली शुरू, पहले दिन 6000 उम्मीदवारों ने लिया हिस्सा

जालंधर: “नशे विरुद्ध युद्ध” अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 18 पुलिस अधिकारी सम्मानित