जालंधर : तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, एक किलो हेरोइन बरामद

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राईम)

(पूजा मेहरा) वेस्ट हलके में नशे के खिलाफ पुलिस ने रेड की। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भार्गव कैंप में रेड कर 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान वरिंदर, रोहित और जतिंदर कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 किलो हेरोइन पकड़ी है। इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम के साथ सीआईए-1 की टीम और 4 थानों की पुलिस ने मिलकर यह कार्रवाई की। जांच में पता चला है कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज है।  वहीं पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर परिवार ने मीडिया से दूरी बनाई रखी। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से सील कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

इस सबंधी जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम, 4 थानों की पुलिस सहित 100 पुलिस कर्मियों के साथ भार्गव कैंप में रेड की। उन्हें सूचना मिली थी कि जतिंदर, रोहित और वरिंदर हेरोइन का बड़े स्तर पर कारोबार कर रहे है। इस दौरान उनकी टीम ने उक्त व्यक्ति के घर में रेड कर एक किलों हेरोइन बरामद की है। डीजे की आड़ में नशे का कारोबार किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनपीएस एक्ट, एक्साइज और मारपीट के मामले पहले से दर्ज है और आरोपी कुछ समय पहले ही कपूरथला जेल से रिहा होकर बाहर आए थे।

Related posts

जालंधर के बड़े रिसोर्ट को मिला निगम का नोटिस,1.58 करोड़ जमा करवाने के आदेश

पंजाब सरकार का बड़ा कदम, परिवहन विभाग ने रद्द किए करीब 600 बसों के परमिट

DC की वातावरण संभाल के लिए नई पहल, पराली प्रबंधन के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर