Jalandhar: बर्लटन पार्क में इस बार नहीं लगेगी पटाका मार्किट, DC ने जारी किए आदेश, जानें वजह…

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर के डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने आगे आने वाले त्योहारी सीजन के चलते कुछ जरुरी आदेश जारी किए हैं। जिला मजिस्ट्रेट कम-डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए नगर निगम जालंधर को कहा कि इस बार बर्लटन पार्क में पटाका मार्किट नहीं लगेगी। इसलिए पटाका बाजार के लिए 10 दिनों के भीतर कोई और शहर में उपलब्ध बड़े मैदानों या खाली स्थानों की सूची भेजने के निर्देश दिए हैं, ताकि पटाखा बाजार के लिए नई जगह की पहचान की जा सके।

वहीं अधिक जानकारी देते हुए डीसी हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि हर साल दिवाली के त्यौहार के अवसर पर शहर के बर्लटन पार्क में बड़े स्टार पर पटाखा बाजार लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि क्योंकि इस साल बर्लटन पार्क में निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है, इसलिए सुरक्षा को देखते हुए बर्लटन पार्क को अस्थायी पटाखा बाजार के लिए इस्तेमाल करना सही नहीं होगा। उन्होंने निगम के अधिकारीयों को 10 दिन के अंदर बड़े मैदानों या खाली स्थानों की विस्तृत सूची तैयार कर डीसी कार्यालय में भेजें, ताकि पटाखा बाजार के लिए नया स्थान चिन्हित किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सूची तैयार करते समय स्थान का आकार, परिवहन सुविधाएं, आस-पास की आबादी, अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता आदि की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाए।

Related posts

जालंधर में लंदन स्नो सिटी कार्निवल का आयोजन, आकर्षण का केंद्र बना “मरमेड शो”

जालंधर : कांग्रेस ने व्यापारियों के पक्ष में GST विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ किया पुतला फूंक प्रदर्शन

जालंधर पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाया एथलीट फौजा सिंह हिट एंड रन केस, NRI युवक गिरफ्तार