Jalandhar: चोरों ने करियाना की दुकान को बनाया निशाना, ताला तोड़ उड़ा ले गए हजारों की नकदी

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: (पूजा मेहरा) शहर में चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। यहां चोर मंगलवार रात को करियाना की दुकान का ताला तोड़कर वहां से नकदी और सामान चोरी कर ले गए। दुकानदार ने जब सुबह दुकान खोली तो उसे चोरी के बारे में पता चला। फिलहाल यह सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। जहां साफ देखा जा रहा है कि कैसे चोर दुकान में बेधड़क होकर चोरी कर रहे हैं।

वहीं दुकानदार अखिलेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गढ़ा रोड़ बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सामने अखिलेश जनरल के नाम से करियाना की दुकान चलाता है। और उसके यहां पहले भी चार बार चोरी हो चुकी है। लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई भी केस को ट्रेस नहीं किया और अब फिर एक बार चोरी हो गई।

उन्होंने कहा कि आज सुबह जब वह दुकान को खोलने आया तो देखा कि दुकान पर लगा ताला टूटा हुआ था। तभी उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। अखिलेश कुमार ने बताया कि जब दुकान के अन्दर जाकर देखा तो गुल्लक में रखी करीब दस हजार की नगदी, दो सिलेंडर व अन्य सामान और डिवीआर गायब थे। जिसकी सूचना थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related posts

DC ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की

APJ स्कूल, रामा मंडी में दंत जांच शिविर का आयोजन

DC ने 1 नवंबर को किया आधी छुट्टी का ऐलान, गुरु नानक देव जयंती को लेकर शहर में निकाला जाएगा भव्य नगर कीर्तन