Jalandhar: काली माता मंदिर के पास तड़के सुबह चोरों ने एक दुकान को बनाया निशाना, कीमती सामान गायब

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: शहर के श्री काली माता मंदिर के पास एक दुकान में चोरी हो गई। दुकानदार के अनुसार आरोपी दुकान के अंदर से महंगा सामान और तिजोरी में पड़े पैसे चोरी कर लूट ले गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपियों ने उक्त वारदात को तड़के सुबह करीब साढ़े तीन बजे अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

वहीं वारदात की जानकारी देते हुए दुकान मालिक अजय कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह रात करीब दस बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह करीब आठ बजे साथी दुकानदार का उन्हें फोन आया कि उनकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं और तिजोरी बाहर पड़ी है। जिसके बाद तुरंत वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान से काफी सामान गायब था। पीड़ित के बयानों के आधार पर थाना-8 की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Related posts

जालंधर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, लोग हुए परेशान

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता समागम आयोजित

जालंधर: लांबड़ा पुलिस ने काबू किया 1 नशा तस्कर, 10 ग्राम हेरोइन बरामद