Jalandhar: बेकरी की दुकान पर तड़के सुबह चोरों का धावा, 10 हजार नकदी ले फरार हुआ चोर

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में आए दिन चोरी और छीना झपटी की वारदातें आम हो गई हैं। शहर में बढ़ती वारदातों को देख लग रहा है मानो दिन प्रतिदिन चोरों के हौंसले और बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला जालंधर के सोढल स्थित गुज्जा पीर रोड से सामने आया है जहां प्रीत बेकरी पर तड़के सुबह अज्ञात 1 अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। दुकाम मालिक के अनुसार चोर बेकरी से 10 हजार रुपए कॅश लेकर फरार हो गया। वारदात आज तड़के सुबह 4 बजे के करीब की बताई जा रही है। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

चोरी की घटना के बारे में जानकारी देते हुए प्रीत बेकरी के मालिक दलबीर ने बताया कि सीसीटीवी में देखा जा रहा है कि आज तड़के सुबह एक एक्टिवा सवार नकाबपोश चोर दुकान का शटर तोड़ अंदर घुसा और गल्ले से 10 हजार रुपए निकाल कर वहां से फरार हो गया। दुकान मालिक ने बताया कि उसे शक है कि चोर पहले भी ग्राहक बनकर दुकान पर आया होगा क्योंकि उसे पहले से ही पता था की गल्ला कहां है।

उन्होंने बताया कि चोर ने अपनी पहचान छिपाने के लिए एक्टिवा की नंबर प्लेट भी पहले से ही टेढ़ी की हुई थी, जिससे एक्टिवा का नंबर सीसीटीवी फुटेज में साफ नहीं दिख रहा। चोरी की जानकारी उन्हें सुबह पड़ोसियों ने फोन करके दी। वहीं घटना की सूचना पाकर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

Related posts

बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए छापेमारी, भीख मांगते 11 बच्चे छुड़ाए

शख्सियत के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा बेहद अहम: कुलतार सिंह संधवां

JALANDHAR कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 20 हॉटस्पॉट पर विशेष CASO ऑपरेशन चलाया गया