जालंधर: मिलाप चौक पर चली सरेआम तलवारें, व्यापारियों में रोष

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: (पूजा मेहरा) शहर के थाना 3 के अंतर्गत पड़ते मिलाप चौक पर सरेआम कुछ नौजवानों द्वारा तलवारें चलाई गई। जानकारी के अनुसार हमलावर निहंग बाणे में आये और दुग्गल चांप की दुकान में घुसकर उन्होंने जमकर तोड़ फोड़ की और दुकानदार भाईयों के साथ भी मारपीट की।

पीड़ित दुकानदार मोहित दुग्गल ने बताया कि आर्डर में देरी होने के कारण हमलावारों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। हैरानी की बात है कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर थाना स्थित है। इसके बावजूद हमलावर नंगी तलवारें लहराते हुए दुकान में मारपीट करते हुए दिखाई दिए।

मामले की जानकारी देते हुए राहुल नामक व्यक्ति ने बताया कि बीते दिन ऑर्डर में देरी होने को लेकर कुछ युवकों के साथ दुकानदार की बहस हुई। इसी बात को लेकर निहंग बाणे में आए दर्जनभर हमलावरों ने तलवारों ने साथ दुकान पर हमला कर दिया। निहंग बाणे में आए हमलावरों ने दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ कीऔर दुकानदारों से मारपीट भी की।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि बीते दिन चार युवक उनकी दुकान पर चांप खाने के लिए आए थे। उस समय उनके ऑर्डर में देरी होने को लेकर वह उनसे बहस करने लगे। दोनों पक्ष में बहसबाजी के बाद मामला खत्म हो गया था। लेकिन इसके बाद 12 से 15 नौजवान दुकान पर आए और दुकान पर मौजूद उसके भाइयों सहित उस पर उन्होंने हमला कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाए कि मारपीट के बाद हमलावर उसके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए।

दूसरी तरफ घटना के बाद मौके पर पहुंचे जालंधर सेंट्रल के पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी ने कहा कि कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जब कानून के रखवाले ही भ्रष्टाचार करेंगे तो लोगों को इंसाफ कैसे मिल पाएगा।

मौके पर आज घटना के दूसरे दिन सुबह डीसीपी ऑपरेशनल नरेश डोगरा पहुँचे, इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से बातचीत की ओर कहा कि 5 से 6 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर हो गई है, जल्द ही गिरफ्तारियां भी होंगी। आवाम को सुरक्षा मुहैया करवाना हमारा फर्ज है। लॉ एंड आर्डर को देखते हुए नई टीमें बना दी गई हैं।

गौरतलब है कि हमले को लेकर व्यापारियों में रोष पाया जा रहा है, उनका कहना है कि जल्द पुलिस द्वारा एक्शन नही लिया गया तो हम धरना देंगे।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब पुलिस का भ्रष्टाचार DSP रिश्वत देते रंगे हाथों गिरफ्तार

जालंधर में एक जगह मेले और सर्कस का आनंद लेने के लिए बच्चों के साथ जरूर जाएं बल्टर्न पार्क मेले में

कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कामयाबी, विभिन्न मामलों में 5 किलो से अधिक हेरोइन, अफीम और अवैध हथियारों सहित 5 गिरफ्तार