दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: जालंधर ग्रामीण के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क के निर्देशानुसार समाज के दुष्ट तत्वों और अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत सरबजीत सिंह राय, पुलिस अधीक्षक, (जांच) जालंधर ग्रामीण के मार्गदर्शन में और कुलवंत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, उप-मंडल आदमपुर के नेतृत्व में उप-निरीक्षक कृष्ण गोपाल, मुख्य अधिकारी, पुलिस थाना पतारा की पुलिस पार्टी ने धारा 303 (2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा संख्या 73 दिनांक 22.09.2025 को दर्ज किया।
इस मामले में थाना पतारा जिला जालंधर देहाती पुलिस ने आरोपी 1. सुखजिंदर सिंह उर्फ सोढी पुत्र दलजीत सिंह और 2. प्रदीप सिंह पुत्र जोगा सिंह दोनों निवासी गांव जगपालपुर जिला कपूरथला को गिरफ्तार कर उनके पास से मामले में चोरी किया गया मोटरसाइकिल नंबर पीबी 08-डीपी-0816 ब्रांड स्प्लेंडर बरामद किया गया। आरोपियों पर मामले में चोरी किए गए मोटरसाइकिल नंबर पीबी 08-डीपी-0816 ब्रांड स्प्लेंडर की आरसी और अन्य दस्तावेज नष्ट करने का आरोप लगाया गया और मामले को 238 बीएनएस में बढ़ा दिया गया। अब आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।