जालंधर देहाती की पुलिस ने लूट करने वाले पांच किये काबू

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राईम)

जालंधर : (पूजा मेहरा) थाना मकसूदां जालंधर देहाती की पुलिस ने मेन जीटी रोड जालंधर पठानकोट पर राहगीरों से पैसे चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश किया हैं। जिनमें पांच दोषियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन दातार, पांच मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।

पांचो के खिलाफ थाना मकसूदां में मुकदमा नंबर 51 दिनांक 07.6. 2024 धारा 379-b, 34 आईपीसी और मुकदमा नंबर 52 दिनांक 07.6.2024 379-b, 34 आईपीसी थाना मकसूदां में पहले से ही मामले दर्ज हैं।

जानकारी देते हुए एसपी करतारपुर पलविंदर सिंह ने बताया कि चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिसे देखते हुए पुलिस पार्टी की इलाके में नाकेबंदी और गश्त को बढ़ाया गया हैं। इसी कड़ी में पांच आरोपियों को काबू किया गया हैं। जिनकी पहचान गुरविंदर कुमार उर्फ हड्डी, निवासी स्टेशन रोड लोहिया, साहिल पुत्र राकेश कुमार निवासी स्टेशन रोड लोहिया, अनमोल प्रीत उर्फ प्रीत मोहल्ला (सुल्तानपुर लोधी), परविंदर सिंह और सतनाम सिंह निवासी उधोवाल,(थाना महतपुर) सतनाम सिंह निवासी उधोवाल (थाना महतपुर) के रूप में हुई हैं।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश