जालंधर देहाती की पुलिस ने लूट करने वाले पांच किये काबू

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राईम)

जालंधर : (पूजा मेहरा) थाना मकसूदां जालंधर देहाती की पुलिस ने मेन जीटी रोड जालंधर पठानकोट पर राहगीरों से पैसे चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश किया हैं। जिनमें पांच दोषियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन दातार, पांच मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।

पांचो के खिलाफ थाना मकसूदां में मुकदमा नंबर 51 दिनांक 07.6. 2024 धारा 379-b, 34 आईपीसी और मुकदमा नंबर 52 दिनांक 07.6.2024 379-b, 34 आईपीसी थाना मकसूदां में पहले से ही मामले दर्ज हैं।

जानकारी देते हुए एसपी करतारपुर पलविंदर सिंह ने बताया कि चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिसे देखते हुए पुलिस पार्टी की इलाके में नाकेबंदी और गश्त को बढ़ाया गया हैं। इसी कड़ी में पांच आरोपियों को काबू किया गया हैं। जिनकी पहचान गुरविंदर कुमार उर्फ हड्डी, निवासी स्टेशन रोड लोहिया, साहिल पुत्र राकेश कुमार निवासी स्टेशन रोड लोहिया, अनमोल प्रीत उर्फ प्रीत मोहल्ला (सुल्तानपुर लोधी), परविंदर सिंह और सतनाम सिंह निवासी उधोवाल,(थाना महतपुर) सतनाम सिंह निवासी उधोवाल (थाना महतपुर) के रूप में हुई हैं।

Related posts

Jalandhar: PAP क्रिकेट स्टेडियम में नार्थ जोन दिव्यांग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

Daily Horoscope: आज मंगलवार के दिन इन 3 राशियों पर बनी रहेगी बजरंग बली की असीम कृपा

APJ स्कूल, होशियारपुर रोड में ‘अनुगूँज’ वार्षिक समारोह का भव्य एवं सफल आयोजन