जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 1 नशा तस्कर युवक को किया काबू , 60 नशीली गोलियां बरामद

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: जालंधर ग्रामीण के थाना लांबडा की पुलिस पार्टी ने एसपी (इंवेस्टिगेशन) जसरूप कौर बाठ और उप कप्तान पलविंदर सिंह सब डिवीज़न करतारपुर के नेतृत्व में एक नशा तस्कर को 60 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पलविंदर सिंह ने बताया कि थाना लांबडा की पुलिस टीम ने एएसआई निरंजन सिंह सहित संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के संबंध में वंडरलैंड मोड भगवानपुर के पास नाका लगाया हुआ था।

इस दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल नंबर PB08-EW-0735 ब्रांड हीरो स्प्लेंडर सवार युवक को रुकने का इशारा किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनी सिंह पुत्र तरसेम लाल निवासी मोहल्ला किकर उगी नकोदर बताई। जिसके पास से पुलिस ने 60 नशीली गोलियां बरामद की थीं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लांबड़ा जिला जालंधर ग्रामीण रजिस्टर में मुकदमा नंबर 19 दिनांक 26.03.24 ए/डी- 22 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर दिया है। अब दोषी से गहन पूछताछ की जा रही है और इससे कई खुलासे होने की भी संभावना है।

Related posts

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

DC ने सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन बनाने को कहा